कीमती गहने और नकदी लेकर घर से युवती फरार, प्राथमिकी दर्ज 

रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”

सारण:(तरैया)- थाना क्षेत्र के भटौरा गांव में एक युवती अपने घर से कुछ कीमती गहने और नगदी रुपये लेकर फरार हो गई है। इस संबंध में युवती की मां ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि उनकी पुत्री रात्रि में घर से कुछ कीमती गहने और 21500 रुपये नगद लेकर कहीं भाग गई है। कई जगह संगे- संबंधियों और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, परंतु उसका कुछ अता पता नहीं चल सका है। महिला का आरोप है कि पूर्व में गांव के ही देवेंद्र राम के पुत्र रंजन राम उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। परंतु उस समय ग्रामीणों के दबाव के बाद उसने उनके पुत्री को घर पहुंचा दिया था। पीड़िता का कहना है कि उसे पूर्ण विश्वास है कि देवेंद्र राम का पुत्र रंजन राम ही उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर रुपये और गहने लेकर साथ में कहीं लेकर भाग गया है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer