परचून की दुकान में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर खाक

रिपोर्ट: आनंद कुमार राय

सारण:(अमनौर) प्रखंड स्थित सब्जी मार्केट में परचून की दुकान में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख। बताया जा रहा है कि सब्जी बाजार स्थित राघव गोस्वामी के परचून की दुकान में लगभग सुबह 8 बजे आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बाजार का कचरा काफी दिन से इक्क्ठा था। किसी ने कचरे की ढेर में आग लगा दी। जिसके बाद पछुआ के तेज हवा के कारण चिंगारी उड़कर परचून के दुकान में आ गिरा जिसके चलते लाखो की समान में आग पकड़ लिया, आग का लाफ़ इतना तेज था कि आग पर काबू नहीं हो पाया। जिसके बाद मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया लाख कोशिश के बाद भी आग पर काबू नहीं हो पाया जिस वजह से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer