भीषण आग लगी में तीन फुस के घर जलकर हुई खाक।

रिपोर्ट:आनंद कुमार राय

अमनौर(सारण)प्रखण्ड के धर्मपुरजाफर पंचायत स्थित गोसी अमनौर गांव के मुस्लिम बस्ती में अचानक आग लग गई,आग लगने से मोहमद हुसैन,कुरैशा खातून,अब्दुल मिया के तीन फुस के घर जलकर खाक हो गई।घटना सोमबार की देर रात्रि का बताया जाता है।घर के सभी परिवार खाना खाकर सोने जा रहे थे,अचानक घर से धुआं उठता देख चिल्लाया,देखते ही देखते आग भीषण रूप ले लिया,स्थानीय ग्रामीण बोडिंग लोटा बाल्टी के सहारे आग पर काबू पाना चाहा लेकिन आग की लाफ़ बढ़ता ही जा रहा था।गनीमत कहे कि हवा थमी थी,गांव काफी घना बस्ती में है चारो तरफ पुआल,लकड़ी बढ़ी,झोपड़ी का घर था,आग की लपट देख ग्रामीण कभी भयभीत हो चुके थे।कुछ देर बाद सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुँची,जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।आग लगने से झोपड़ी नुमा तीन घर जलकर राख हो गई।घर मे रखे अनाज,कपड़ा,उपस्कर कीमती लकड़ी बर्तन जलने की बात बताई गई।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer