तरैया में स्कॉर्पियो और मैजिक वैन की आमने-सामने टक्कर, आधा दर्जन लोग घायल

रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”

सारण:(तरैया)-तरैया-अमनौर मुख्य सड़क एसएच-104 पर सोमवार की दोपहर नारायणपुर पीएनबी बैंक के समीप एक स्कॉर्पियो और मैजिक वैन की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें सवार लगभग आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए पीएचसी अमनौर में भर्ती कराया गया। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि तरैया से अमनौर की तरफ जा रही स्कॉर्पियो पर तीन व्यक्ति सवार थे और अमनौर की तरफ से तरैया की ओर आ रहे मैजिक वैन में कोयला लदी हुई थी और उसमें दो व्यक्ति सवार थे। इसी दौरान स्कार्पियो के चालक का नियंत्रण खोने से नारायणपुर बैंक के समीप मैजिक वैन और स्कॉर्पियो में आमने सामने की टक्कर हो गई। घटना में मैजिक चालक उसी में दबा रह गया था जिसे स्थानीय लोगों द्वारा रड और खंती से लोहे को सीधा कर बाहर निकाला गया। स्कॉर्पियो चालक व उसमे बैठे दो अन्य व्यकि भी गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। हालांकि इस दौरान बैंक जांच कर लौट रहे तरैया पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए अमनौर पीएससी भेजवाया। दुर्घटना के दौरान थोड़ी देर के लिए आवागमन प्रभावित हुआ। लेकिन एमएलसी चुनाव को लेकर चल रहे मतदान की जांच कर लौट रहे मढ़ौरा अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इंद्रजीत बैठा ने तत्काल क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो और मैजिक वैन को सड़क किनारे करा कर यातायात बहाल कराये तथा घायलों को इलाज के लिए अमनौर भेजवाये। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है। जिसमें दो की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। सभी घायलों को गम्भीरावस्था में छपरा सदर रेफर कर दिया गया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer