तरैया में काफी मात्रा में गंडक नहर में फेका हुआ मिला नशीली दवा, जांच के आदेश

◆ काफी मात्रा में दवा फेका हुआ देख आसपास के इलाकों में मचा हड़कप।

छपरा के तरैया की नारायणपुर और रामपुर महेश के बीच सुनसान जगह पर गंडक नहर में काफी मात्रा में नशीली दवाइयां फेंका हुआ देख आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। सुबह में काफी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए, अभी ग्रामीण कुछ समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर इतनी मात्रा में एक सुनसान जगह पर इतनी दवाइयां फेंकने की क्या कारण हो सकती है। वहीं कुछ लोग इस दवा को नशीली दवा बता रहे थे तथा लोगों का कहना था कि दो से तीन कार्टून दवाइयां यहां फेंकी गई है। तथा कुछ दवाइयों के अवशेष वहां जलाए हुए पाए गए हैं। हालांकि स्थानीय लोगों की मानें तो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में सुनसान जगह पर गाड़ी से दवाइयां फेंक कर आसानी से निकल जाने की बात कही जा रही है। इस संबंध में पूछने पर रेफरल अस्पताल तरैया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि इतनी मात्रा में दवाइयां एक सुनसान जगह पर फेंकना संदेहास्पद लगता है। इसके लिए मेडिकल टीम गठित कर जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer