Search
Close this search box.

छपरा में पी.एन.ज्वेलर्स लूटकांड का सारण पुलिस ने किया उद्भेदन, मास्टरमाइंड समेत दो को किया गिरफ्तार।

न्यूज4बिहार (सारण)छपरा में सारण पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जहां विगत 28 मार्च को भगवान बाजार थाना अंतर्गत पीएन ज्वेलर्स में अज्ञात आधा दर्जन अपराधियों ने गोलीबारी कर लूट की घटना का अंजाम दिया था, साथ ही 9 मार्च को मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मढ़ौरा बाजार स्थित आर.के. ज्वेलर्स एंड सन्स में भी लूट के इरादे से गोलीबारी हुई थी।जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। सारण पुलिस कप्तान के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया जिसके पश्चात मास्टरमाइंड समेत दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।सारण के पुलिस कप्तान ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना में संलिप्त अपराध कर्मी को चिन्हित करते हुए निरंतर छापेमारी प्रारंभ कर दी गई थी।छापेमारी में (1 )शुभम सिंह उर्फ पहलवान, पिता सुभाष सिंह, रानीपुर जहानाबाद, आजमगढ़ (उ.प्र. ) को गोपालगंज से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ एवं अनुसंधान के क्रम में पीएन ज्वेलर्स लूट कांड में तथा मढ़ौरा बाजार स्थित आर के ज्वेलर्स में हुई हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए घटना कारित करने वाले तथा घटना कार्य करने में सहयोग करने वाले अपराधियों का नाम बताया।इसके बाद निशानदेही पर पीएन ज्वेलर्स का सोना चांदी का आभूषण बरामद किया अनुसंधान एवं छापामारी में विकास कुमार पिता स्वर्गीय मोहन प्रसाद, बिशनपुर दरेगचक, थाना बनकटा जिला देवरिया (यूपी) एवं अनुराग सिंह पिता ब्रह्मानंद सिंह नारायणपुर, थाना नौतन, जिला सिवान को गिरफ्तार कर लिया। इन अपराधियों के पास से पुलिस ने निम्न सामान बरामद किएः

 सोने का अंगूठी- 02, 

चांदी का पायल – 12 जोड़ा, 

सोने का हार-01, 

सोने की सोने का कान की बाली – 01जोड़ा 

सोने का सिकरी (महिला) 01 जोड़ा 

 सोने का सिकड़ी पुरुष 01 

 सोने का मंगलसूत्र – 01

 चांदी का मंगलसूत्र-01 

पीएन ज्वेलर्स का प्रिंटेड बैग – 01 

काला रंग का स्प्लेंडर मोटरसाइकिल 01

 घटना के समय पहने काला रंग का हैमलेट-01 

 देसी लोडेड पिस्टल 01 

गोली- 02 चक्र 

मोबाइल- 05  

घटना के समय पहने गए जूता-04 जोड़ी 

घटना के समय पहना गया टीशर्ट-02  

सामान ले जाने वाला बोरी- 01

Leave a Comment