अमनौर मे नए शिक्षा पदाधिकारी ने किया योगदान।

रिपोर्ट :आनंद कुमार राय

अमनौर(सारण)प्रखण्ड के अमनौर भाग एक में शिक्षा पदाधिकारी के रूप में विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा योगदान के पश्चात शुक्रवार को पहली बार बीआरसी पहुँचे।इनके आगमन पर प्रखण्ड परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष नीरज शर्मा के नेतृरत्व इनका भब्य स्वागत हुआ।शिक्षकों के शिष्टमंडल ने शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा को अंग वस्त्र फूल माला पहनाकर स्वागत किया।योगदान के बाद शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि ग्रीष्माआवकाश के कारण अभी बिद्यालय बंद है।बिद्यालय खुलने पर सबसे पहले गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया जाएगा,बिद्यालय में सुचारू रूप से मध्याह्न भोजन बने,शिक्षकों के प्रयास से बिद्यालय में एक अलग शिक्षा का माहौल बनाने का प्रयास किया जाएगा।समय के साथ शिक्षकों का वेतन एरियर का भुगतान होगा,इस मौके पर प्रभात कुमार सिंह,अजय सिंह चौहान,हरेश्वर सिंह,अंनत देव हरिवंशी,नरेंद्र शर्मा,विश्वकर्मा शर्मा,ब्रजेश कुमार यादव,मो रिजवान,पंकज मिश्रा ,अनुरंजन सिंह समेत दर्जनों शिक्षक शामिल थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer