रेलवे टिकट कालाबाजारी में गुजरात रेल पुलिस ने मशरक में की छापेमारी,आरोपी फरार।

कन्हैया कुमार सिंह कि रिपोर्ट सारण

मशरख(सारण)मशरक स्टेशन रोड अवस्थित विशाल ट्रेवल्स में रविवार को गुजरात से आई रेल पुलिस ने मशरक पुलिस के साथ छापेमारी की । रेलवे टिकट की कालाबाजारी का कनेक्शन गुजरात से मशरक अवस्थित इस दुकान से जुड़े होने की बात अधिकारियों द्वारा बताया गया। जिसे लेकर दुकानदार विशाल गुप्ता के गिरफ्तारी की लिए छापेमारी में गुजरात रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी नरेंद्र सिंह यादव , इमरान पठान सहित अन्य के साथ मशरक पुलिस के सअनि सुमन कुमार के साथ पुलिस बल पहुंचा । लेकिन दुकानदार विशाल गुप्ता दुकान पर नही मिला । दुकान के कर्मचारी की उपस्थिति में अधिकारियों ने कम्प्यूटर एवम अन्य डिवाइस की घंटो जांच किया । इंस्पेक्टर आर पी एफ पश्चिम रेलवे गोधरा गुजरात के अनुसार गुजरात में बड़ोदरा मंडल के गोधरा पोस्ट पर रेलवे ई टिकट कालाबाजारी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई। आरोपी फुलिंदर महतो पिता विद्या महतो पर मामला दर्ज किया गया एवम इसके सहयोगी विशाल गुप्ता पिता सुदर्शन प्रसाद के विशाल ट्रेवल्स स्टेशन रोड मशरक के यहां गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई लेकिन फरार हो गया। गुजरात रेल पुलिस ने मशरक पुलिस से फरार आरोपी के गिरफ्तारी का सहयोग मांगा।जिससे टिकट कालाबाजारी रैकेट का खुलासा हो सके।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer