सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर मढौरा हाई स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

एक शाम सैनिकों के नाम बैनर तले कार्यक्रम का उद्घाटन पटना के क्षेत्रीय कल्याण गृह विभाग के अधिकारी राजेश कुमार वर्मा एवं मढौरा अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में शहीद सैनिकों की विधवाओं और उनके आश्रितों के लिए धन संग्रह को लेकर छपरा के मढौरा हाई स्कूल के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अनुमंडल प्रशासन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय कल्याण गृह विभाग के अधिकारी राजेश कुमार वर्मा एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र कुमार ने कहा कि शहीदों के स्वजनों को सहयोग के लिए उक्त अवसर पर सामाजिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधि समेत तमाम लोगों द्वारा अर्थ संग्रह कर सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में जमा किया जाता है। इसमें शहरवासियों एवं अनुमंडल के सभी प्रखंड के अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जो प्रशंसनीय है। यह उत्साह देश भक्ति का प्रतीक है। इस अवसर पर एक शाम शहीदों के नाम आयोजित कार्यक्रम में गायक ब्रजेश कुमार, गायिका पूर्णिमा व आकांक्षा ने देश भक्ति गीतों तथा भाव नृत्य की प्रस्तुति से लोगों को विह्वल कर दिया। अंकुश श्रीवास्तव ने लोगों का दिल जीत लिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इंद्रजीत बैठा एवं अनुमंडल के तरैया,अमनौर,इसुआपुर मढौरा, इन सभी प्रखंड के विकास पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer