राष्ट्रीय सेवा योजना और एन वाई के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर निकाला गया जगरूकता रैली

छपरा : रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जेपीयू के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने, समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र, जिला युवा पदाधिकारी एन वाई के के मयंक भदौरिया ने संयुक्त रूप से रामजयपाल महाविद्यालय के प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर पर्यावरण जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली में पूर्व एन एस एस समन्वयक प्रोफेसर वी वी त्रिपाठी,प्राचार्य रामजयपाल महाविद्यालय प्रोफेसर इरफान,जेपीयू के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ विश्वामित्र पाण्डेय,पूर्व एन वाई के के पदाधिकारी अशोक कुमार शामिल थे। सभी स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओ तथा एन वाई के के वालंटियर, एन सी सी के कैडेट भी थे।एन एस एस ने ठाना है,पर्यावरण को बचाना है,नारा देते हुए सभी स्वयंसेवक, कैडेट, नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता डाकबंगला रोड से होते हुए छपरा जंक्शन पहुंचे।स्टेशन पर राजेंद्र महाविद्यालय तथा अन्य विश्वविद्यालय के स्वयंसेवको/स्वयंसेविकाओ ने जल जीवन हरियाली पर नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का समापन राजेंद्र महाविद्यालय मे हुआ। कुलपति ने जागरूकता रैली मे जो भी सम्मिलित हुए सबको धन्यवाद दिया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer