न्यूज4बिहार : प्रखंड के खैरा थाना के प्रांगण में थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में थाना के पदाधिकारियों एवं जवानों के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को फलदार पौधारोपण किया गया । जिसमें आम का पेड़ लगाया गया ।उक्त अवसर पर थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि फलदार पेड़ पर्यावरण की दृष्टि से सही होते हैं । ये खाने के लिए फल भी देंगे तथा वायुमंडल में ऑक्सीजन की पूर्ति करेंगे साथ ही साथ गर्मी के दिनों में आम नागरिक इस पेड़ के नीचे बैठकर आराम भी कर सकते हैं। इस अवसर पर खैरा थाना अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, एएसआई रामजतन प्रसाद, ग्रामीण पुलिस जावेद इकबाल, रजनीश कुमार, प्रमोद कुमार, धीरज कुमार, पिंटू कुमार उमेश कुमार, अर्जुन माझी, गीता कुमारी, मौसम कुमारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
