टेम्पू पलटने से आधा दर्जन लोग घायल

अमनौर(सारण)एसएच-73 अमनौर सोनहो मुख्य मार्ग के बीच ख़ोरी पाकर खर्ग गांव के समीप एक अनियंत्रित टेम्पू पलटी,जिसमें सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।घटना गुरुवार की दो पहर की है।घायलों का उपच्चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कराया गया।जहाँ प्राथमिक उपच्चार के बाद दो की दैनीय स्थिति को देख डॉ ने छपरा सदर अस्पताल  रेफर कर दिया।घायलों में डेरनी थाना गांव के चालक दीनानाथ पश्वान,दरिहरा सरैया गांव के सरनारायन गांव निवासी सुनील राम के पुत्र विवेक कुमार,इनका भांजी शशिकला कुमारी,पुत्री रागनी देवी,अनिशा कुमारी,बहन मंजू कुमारी समेत एक ही परिवार के सभी घायल है।पीड़ित ने बताया कि मढौरा गढ़ देवी माता का पूजा अर्चना कर घर लौट रहे थे कि अचानक टेम्पू अनियंत्रित होकर पलट गई।लोगो के रोने चित्कारने की आवाज सुन स्थानीय ग्रामीण बीच बचाव के लिए दौरे,आ रही एक एम्बुलेंस से सभी को सामुदायिक अस्पताल पहुँचाया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer