बस और चार पहिया वाहन में जबरदस्त टक्कर दो व्यक्ति घायल।

  • मामला तरैया-मशरख रामबाग नहर पुर की समीप का है। 

छपरा के तरैया-मसरख एसएच 73 रामबाग नहर पुल के समीप पटना से सिवान जा रही एक चार पहिया गाड़ी व कोच बस से टकरा हो गई। टक्कर इतनी जोरदार हुआ कि कार कोच बस में फस गई और कुछ दूर पर जाकर खड़ी हुई। हालांकि इसमें कोई जान माल की घटना नहीं हुई है। कार चालक समेत दो लोग घायल है। जिसकी इलाज तरैया रेफरल अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि कोच बस सिवान से टाटा चलती है। तभी अचानक तरैया रामबाग नहर के समीप दोनों की आपस में टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तरैया थाना पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से बस और कार को अलग अलग कर आवागमन चालू कराया गया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer