न्यूज4बिहार :-इसुआपर प्रखण्ड के ग्राम पंचायत राज रामचौरा के वर्तमान मुखिया के घर से होकर जाने बंगारा सड़क पर चलती हुई हाइबा पर गिरा बिजली का खम्भा। स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ी हादसा होने से बाल बाल बचे। वहीं स्थानीय लोगों के सूचना पर बिजली विभाग के जेई से बात हुई और तुरंत बिजली को काटा गया। आज अगर कोई बड़ी हादसा होती तो कौन जिम्मेदार होता पोला लगाने वाला ठीकदार, बिजली विभाग के कर्मचारी या पोल का खम्भा बनाने वाला कंपनी।आप सभी अपना राय जरूर दे।
