Search
Close this search box.

सारण जिला के इसुआपुर थानान्तर्गत चोरी के कांड का किया गया सफल उद्भेदन।

चोरी के कांड में सलिप्त 02 अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर चोरी की गई लैपटॉप , टैब एवं सोने – चॉटी के आभूषण को किया गया बरामद।

सारण जिला के इसुआपुर थानान्तर्गत दिनांक 07.06.22 को सा0 विशुनपुरा में अज्ञात चोरो द्वारा एक घर का ताला तोड़कर घर के अंदर रखे लैपटॉप , टैब एवं सोन – चॉदी के आभूषण को चोरी कर लिया गया था, जिस संबंध में इसुआपुर थानान्तर्गत कांड सं0-117 / 22 , दिनांक 08.06.22 , धारा -457 / 380 भा0 द0 वि0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , मढौरा / अंचल पुलिस निरीक्षक , मशरख अंचल तथा थानाध्यक्ष , इसुआपुर थाना , सारण को कांड का अनुसंधान एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतु दिशा – निर्देश दिया गया , जिसके आलोक में इसुआपुर थाना द्वारा कांड का त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई कर कांड में संलिप्त अपराधकर्मी नीरज कुमार , पिता- सुरेश राय , सा0 मानपुरसौली थाना- इसुआपुर जिला सारण को गिरफ्तार किया गया। अनुसंधान एवं पूछ – ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मी के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इनके निशानदेही के आधार पर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्त ओमप्रकाश कुमार , पिता- स्व0 तुलशी महतो , सा0 मानपुरसौली , थाना इसुआपुर जिला सारण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों के निशानदेही के आधार चोरी की गई लैपटॉप -1 , टैब -1 , पॉवरबैंक -1 , सोने का नथिया -01, सोने का मॉगटिका -1 , सोने जुतिया – 1 , सोने का हार -1 , पायल चॉदी का -1 , चॉदी कमरबंध -1 एवं अन्य आभूषण बरामद कर कांड का सफल उद्भेदन किया गया। इस कांड में गिरफ्तार अपराधकर्मियों का आपराधिक इतिहास ज्ञात करने हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

» गिरफतार अपराधकर्मी का नाम एवं पता :

1. नीरज कुमार , पिता- सुरेश कुमार , सा0 मानपुरसौली , थाना- इसुआपुर , जिला सारण।

2. ओमप्रकाश कुमार , पिता- स्वp तुलशी महतो , सा0 मानपुरसौली थाना – इसुआपुर , जिला सारण।

» बरामद / जप्त वस्तुओं की विवरणी :

1. चोरी की लैपटॉप 01

2. चोरी की पावर बैंक 01

3. चोरी की माउस 02

4. चोरी की टैबलेट 01

5. चोरी की सोने का हार 01

6. चोरी की सोने की जुतिया 01

7. चोरी की सोने मांगटिका 01

8. चोरी की चॉदी की पायल 01

9. चोरी की चॉदी की कमरबंध- 01 एवं चोरी की गई अन्य आभूषण।

Leave a Comment