Search
Close this search box.

13 अगस्त को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन।

छपरा(सारण): – अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, के द्वारा सर्व साधारण को बताया गया है कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना से प्राप्त पत्र के आलोक में एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण के तत्वावधान में 13 अगस्त 2022 को पूर्वाह्न 10:30 बजे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन छपरा स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर, सारण में किया जाएगा। इस अदालत में सुलहनीय अपराधिक मामलों, एन.आई एक्ट के अंतर्गत सेक्शन – 138, एम.ए.सी.टी केस, श्रमिक एवं कर्मचारी से संबंधित केस, बिजली, पानी बिल एवं अन्य बिल, भू-अधिग्रहण, नौकरी पेशा सेवा एवं पेंशन भुगतान से संबंधित केस, राजस्व वाद जो सिविल कोर्ट, छपरा या उच्च न्यायालय, पटना में पेडिंग चल रहे हैं एवं अन्य सिविल कोर्ट से संबंधित मामलों का निष्पादन सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा । उपर्युक्त प्रकार के वादों के पक्षकारों से आग्रह किया गया है कि इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने विवादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में दिनांक 13.08.2022 को सुलह समझौते के आधार पर बिना खर्च बिल्कुल मुफ्त तत्काल समाप्त कराएँ । अपना वाद लोक अदालत में ले जाने के लिए उस न्यायालय से सम्पर्क करें जहाँ आपका वाद लंबित है। यदि आपका वाद लोक अदालत द्वार निष्पादन होता है तो आप दाखिल न्याय शुल्क पाने के हकदार हैं।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer