मशरक थाना परिसर में 200 लीटर देशी शराब का हुआ विनष्टीकरण।
मशरक(सारण)मशरक थाना परिसर में रविवार को दोपहर मे देशी शराब को विनस्तीकरण किया गया। मशरक थाना में विभिन्न 2 काण्डों में जब्त की गई देशी शराब का विनष्टीकरण न्यायालय के आदेश के आलोक मे मशरक थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ,दारोगा प्रमोद कुमार, की उपस्थिति में थाना परिसर में ही जब्त शराब को गैलन खोल कर बहाने के बाद जमींदोज कर दिया गया। सारण जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में मशरक थाना के विभिन्न दो कांडों में जब्त किए गए 200 लीटर कच्चा स्प्रीट देशी शराब का विनष्टीकरण किया गया।