मुखिया ने स्कूली बच्चों का कटा नाखून, कही बड़ी बात

न्यूज4बिहार : छपरा जिले के इसुआपुर प्रखंड के डटरा पुरसौली पंचायत के स्कूलों में जाकर पंचायत के मुखिया शिक्षा और स्वच्छता का निरीक्षण कर रहे है, शनिवार की सुबह उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू पहुँचे मुखिया ने स्कूली बच्चों का नाखून काटा और उन्हें स्वच्छ रखने की सलाह दी। पंचायत के सभी विद्यालयों में स्कूली बच्चे ड्रेस में स्कूल आये, उनके नाखून बाल साफ सुथरे हो, इसके लिये लगातार स्कूलों में घूम कर निरीक्षण करते है। मुखिया अजय कुमार राय ने कहा की पंचायत के स्कूलों को प्राइवेट स्कूल से बेहतर बनाना है मेरी पहली प्राथमिकता है, जिसकी शुरुआत की गई है। आने वाले दिनों में मेरे पंचायत अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी विद्यालयों की चर्चा पूरे जिले में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में की जायेगी।

वही मुखिया श्री राय ने विद्यालयों के सभी शिक्षकों का भी धन्यवाद किया। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि मेरी इस प्रतिज्ञा में सभी शिक्षकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। जिसके वजह से  स्थिति में सुधार हुआ ।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer