उषा कंपनी के नकली पंखा बेचने के आरोप में दो दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज

न्यूज4बिहार/सारण:खैरा थाना क्षेत्र के पटेढा चौक स्थित मां टेलकम व खोदाईबाग बाजार स्थित एसके टेलकम दोनों दुकानदार पर उषा कंपनी के नकली पंखा बेचने के आरोप में उषा कम्पनी के ऑपरेशन मैनेजर लाल सिंह कादयान ने लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है।जानकरी अनुसार उषा पंखा कंपनी के प्रभारी को सूचना मिली के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर उषा कंपनी का नकली रैपर लगाकर पंखा बेचा जाता है जिसपर खैरा पुलिस व दिल्ली से पंहुचे कम्पनी के मैनेजर साथ पहुँच कर दो दुकानों में छापेमारी की गई जहां नकली पंखा बेचते दो दुकानदार पकड़े गए।वहीं इस संबंध में खैरा थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर लालसिंह कादयान ने दुकनदार रंजन कुमार व अखिलेश कुमार पर लिखित आवेदन देकर उषा का नकली पंखा बेचने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer