न्यूज4बिहार– छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साधा ढाला ओवरब्रिज के समीप सुलभ शौचालय में पैसा मांगे जाने पर दबंगों ने किया पुत्र और पिता की जमकर पिटाई सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सुलभ शौचालय साढा ढाला ओवर ब्रिज के समीप कुछ स्थानीय लोग राजेंद्र कुमार जो पेशे से पतल का दुकान चलाते है उनके द्वारा शौचालय में जबरन शौचालय के लिए गए जब लौटे तो शौचालय के मुंशी ने उनसे अपना शौचालय का किराया मांगा जिस पर उन्होंने अपनी दबंगता दिखाइ उन्होंने पैसा नहीं लगने की बात कह पैसा नहीं दिए और जाती सूचक गाली दे कर जमकर मार पीट किए उन्हें वहीं पर पीटे हुए लहूलुहान कर दिया बीच-बचाव में पुत्र जब आया उसे भी अधमरा कर दिया गया और वहां से दबंगों रफू चप्पू हो गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पिता और पुत्र दोनों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताया गया है लेकिन चोट गंभीर हैं चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं।और पुलिस ने फर्द बयान पर जांच कर रही है।
