युवक की पीट-पीटकर हत्या।

  • इलाज के क्रम में सदर अस्पताल मे हुई मृत्यु
  • हत्या के आरोप में एक ही परिवार के चार लोग गिरफ्तार।

न्यूज4बिहार/इसुआपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर अटौली गांव के रिटायर्ड शिक्षक रामलाल मांझी के 25 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार मांझी की बुधवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। हत्या का कारण पूर्व का आपसी विवाद बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महुली गांव के नंदकिशोर साह, संजीव कुमार साह, मिथिलेश कुमार साह तथा लाल बाबू साह को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि समाचार प्रेषण तक स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है। इस मामले में गिरफ्तार लोगों का कहना है कि वे लोग गाड़ी खरीदने के लिए मोटी रकम लेकर जा रहे थे कि इसी बीच पंकज मांझी ने उन पर हमला बोल दिया तथा रुपए की थैली छीनकर भागने लगा। जिसे खदेड़ कर लोगों ने मारना शुरू कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं सूचना मिलने पर इसुआपुर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर अधमरा स्थिति में उसे इलाज के लिए पीएचसी इसुआपुर लाया। जहां से गंभीर स्थिति में उसे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer