न्यूज4बिहार/सारण : गौरा ओपी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में शनिवार को झमाझम बारिश के बीच तीन लोग आसमानी बिजली की जद में आ गए,हादसे में एक ही गांव के तीन लोगो की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।स्थानीय ग्रामीणों ने आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सक डॉक्टर सौरभ राज ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।हादसा में महम्मदपुर गांव निवासी 60 वर्षीय धूमन यादव,50 वर्षीय उमेश प्रसाद मिश्रा ,40 वर्षीय राजेश साह शामिल है।तीनो एक ही गांव के बताए जाते है।आपको बतादे की स्थानिय लोगो ने बताया कि पीपल के पेड़ के पास बैठे थे अचानक अकशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है।
