सारण: मशरक थाना क्षेत्र के मशरक दक्षिण टोला गांव के युवक की आरा में रविवार को गोली मार कर हत्या करने का मामला सामने आया। मृतक युवक आरा के दिहवा में स्वत्रंत माइक्रो फाइनेंस मे काम करता था वह उसी कंपनी में कलेक्शन को लेकर निकला था उसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के दक्षिण टोला गांव निवासी अलख राय का 24 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार उर्फ लड्डू था। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया वही परिजन आरा के लिए प्रस्थान कर गए। मृतक तीन भाईयों और एक बहन में सबसे छोटा अविवाहित था।
