न्यूज4बिहार/सारण:मशरक थाना क्षेत्र के डाक-बंगला चौंक अवस्थित मिठाई दुकानदार के मिस्त्री को चाकू मार बुरी तरह से घायल करने का मामला सोमवार को सामने आया। घायल मिठाई बनाने वाले मिस्त्री की पहचान समस्तीपुर जिला के अगार घाट थाना क्षेत्र के चैता बसतरी गांव निवासी विन्देश्वर यादव का 35 वर्षीय पुत्र शिवनारायण यादव के रूप में हुई। घटना के बारे में मिठाई बनाने वाले मिस्त्री ने बताया कि वह किशोर मिष्टान्न भंडार में मिठाई बनाने का काम करता है वही पर वह मिठाई बना रहा था कि शराब के नशे में अमन गुप्ता पिता लक्ष्मण प्रसाद आया और बिना बजह के गाली गलौज करने लगा जिसका विरोध करने पर मारपीट की गई वही फिर उसके द्वारा दुकान में पहुंच तबातोड़ चाकू से वार कर सर पर और कंधे पर चाकू मार गंभीर रूप से घायल कर दिया। वही उसे उसके मालिक राजन कुमार ने सहयोगी की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। घायल के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
