स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद रामवृक्ष ब्रह्मचारी की मनाई गई 77वी पुण्यतिथी,

न्यूज4बिहार/ सारण: सोनपुर के सबलपुर बभनटोली में मनाई गई स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद रामवृक्ष ब्रह्मचारी की 77वी पुण्यतिथी । इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, भाजपा नेता उपेंद्र सिंह उपस्थित हुए । इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष धर्मनाथ शर्मा, विजय शर्मा, ललित शर्मा, ब्रजकिशोर शर्मा, बच्चन सिंह, मध्यवर्ती पंचायत के सरपंच दिलीप शर्मा, पूर्व मुखिया दीपक शर्मा, जितेंद्र शर्मा, उमाशंकर सिंह, अविनाश शर्मा, सुशांत शर्मा ,लालबाबू पटेल सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद । सभी उपस्थित लोगों ने मंगलवार को उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया । इस मौके पर पूर्व मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद हमारे धरोहर है और हमें हमेशा शहीदों का सम्मान करना चाहिए और उनके बताए मार्गों का अनुसरण करना चाहिए. वही पूर्व विधायक विनय सिंह ने कहा कि सबलपुर गांव ऐतिहासिक गांव रहा है. हमे इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु और अपने पूर्वजों के मान सम्मान हेतु हमेशा प्रतिबद्ध रहना होगा।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer