चहक कार्यक्रम के समापन पर सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व फूल माला पहनाकर दी गयी विदाई

न्यूज4बिहार/छपरा:-परसा प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय बाजितपुर में रविवार को आयोजित शिक्षक एवं विद्यालय प्रधान का पांच दिवसीय गैर आवासीय चहक प्रशिक्षण का समापन हो गया।इस दौरान सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षको को बीइओ युगलकिशोर प्रसाद व शिक्षक संघ अध्यक्ष उमेश राय ने संयुक्त रूप से फूलमाला व प्रसस्ति पत्र देकर विदाई दी।बीइओ युगलकिशोर प्रसाद ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों को खेल के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए राज्यव्यापी कार्यक्रम “चहक” का आयोजन जिले के सभी प्रखंड में किया जा रहा है।शिक्षक संघ अध्यक्ष उमेश राय ने बताया कि परसा प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में नौनिहालों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में दक्ष बनाने के लिए तीन महीने का मॉड्यूल चहक बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई के प्रति रूचि जागृत करने में अत्यंत उपयोगी साबित होगा।इस प्रशिक्षण के द्वारा बच्चे तनावमुक्त होकर उन्मुक्त रूप से अपने बुनियादी एवं संख्या ज्ञान को निखार कर स्वंय को दक्ष बना पाएंगें।वर्तमान शैक्षणिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए गतिविधि आधारित शैक्षणिक तकनीक को प्रोत्साहन दिया जायेगा।बच्चे पढाई में रूचि लें एवं विद्यालय में उनकी मुस्कुराहट बनी रहे। इसलिए ही इस कार्यक्रम का नाम “चहक” रखा गया है। इस कार्यक्रम से बच्चे शिक्षकों के खेल द्वारा अपनेपन के माध्यम से अधिकाधिक संख्या में विद्यालय से जुड़कर अपने आप को कुशल एवं दक्ष कर पाएंगें। जिससे बच्चे विद्यालय के प्रति सहज भाव से जुड़कर अध्यापन कार्य में सहर्ष रूचि लेगा।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer