छपरा के मढौरा में दिन दहाड़े एक युवक की हत्या।

घर से 150 मीटर दूरी पर झाड़ी मे मिला शव, चेहरे पर जख्म का निशान।

युवक की पहचान मोटर साइकिल मेकेनिक के रूप में हुई है।

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि रात्रि में खाना खाकर युवक प्रतिदिन की तरह टहलने के लिये निकला, और जब काफी देर बाद तक वापस नही आय तो परिजन खोजबीन में जुट गये, जबकि सुबह जब कुछ लोग खेतो में घूमने निकले थे, तन उन्हें झाड़ी में पड़ी एक शव दिखी, ग्रामीणों की उमड़ी भीड़ तब शव की पहचान शशिभूषण कुमार के रूप में की गई। परिजनों मौके पर पहुँचे और पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मृतक शशिभूषण कुमार अपने पिता कामेश्वर सिंह के गुमटी के पास ही सरकारी गाछी में मोटरसाइकिल बनाने का काम करता था, घटना के बाद परिजन शोक में डूबे हुए है, परिजनों को घटना के बारे में कोई जानकारी नही है, पुलिस मामले की जांच में जुटी।

न्यूज4बिहार के लिए मरहौरा से राजेश सिंह की रिपोर्ट।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer