पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं करने का किया विरोध, काली पट्टी बांधकर किया कार्य।

मशरख सारण पुरानी पेंशन योजना लागू करवाने के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अंचल कार्यालय और प्रखंड कार्यालय में पदाधिकारी और कर्मचारियों ने गुरुवार को काली पट्टी लगा कर विरोध जताया। इसकी जानकारी बीडीओ मो आसिफ और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में डा एस के विधार्थी ने दी। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने 2004 में सरकारी कर्मचारी का पेंशन बंद कर दिया। जिसमें राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर तानाशाही रवैया अपनाकर एक सरकारी कर्मियों का पेंशन बंद कर दिया। सेवानिवृत्ति के बाद इन कर्मियों का गुजर बसर करना कष्टकारी हो जाता है। इन कर्मियों के हित में पुरानी पेंशन योजना लागू करवाने को लेकर आन्दोलन का बिगुल फूंक दिया गया है। इसके लिए गुरुवार को काली पट्टी बांध कर सांकेतिक विरोध जताया गया। इस पर सरकार इसे लागू नहीं करती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। डॉ एस के विधार्थी ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा हक है और इसे लेकर रहेंगे। सभी अपना जीवन सरकार को दे देते हैं पर बुढ़ापे में कष्टमय जीवन हो जाता है इसको लेकर पुराने पेशन योजना को लेकर रहेंगे। आज काला बिल्ला लगाकर लगाकर सरकार को अपनी मांगों से अवगत कराएंगे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer