Search
Close this search box.

47 हड़ताली शिक्षकों के अब तक हो चुकी है निधन, संघ ने किया शोक प्रकट

47 हड़ताली शिक्षकों के अब तक हो चुकी है निधन, संघ ने किया शोक प्रकट

 

प्राथमिक शिक्षक संघ ने अध्यक्ष ने शिक्षकों को अपने – अपने घरों में रहकर 47 शिक्षकों ने निधन पर शोक प्रकट किया गया

 

रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”

 

बिहार संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले सामान कार्य सामान वेतन को लेकर जारी हड़ताल के दौरान भूखमरी से अबतक बिहार के 47 शिक्षकों के निधन हो चुके है. तरैया प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेश्वर सिंह व सचिव मुन्ना प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया कि इस कोरोना महामारी की संकट में शिक्षक समाज मानवता को ध्यान में रखते हुए महामारी से बचने को लेकर बिहार सरकार के सहयोग में हाथ बंटा रही है. सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शिक्षक संघ के सदस्य कोरोना महामारी से बचने को लेकर तरह – तरह का प्रचार प्रसार व साफ सफाई को लेकर आमजनों को जागरूक कर रहे है. उसके बाद भी सरकार शिक्षकों के प्रति तानाशाही की रवैया अपना रही है. बिहार में अबतक 47 हड़ताली शिक्षकों का भुखमरी के कारण निधन हो चुके है. शिक्षक संघ के सचिव श्री प्रसाद ने कहा कि प्रखंड के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं अपने – अपने घरों में उन सभी 47 शिक्षकों के निधन पर दो मिनट का शोक प्रकट कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. शोकसभा में शोक प्रकट करने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेश्वर सिंह, मुन्ना प्रसाद, हरेन्द्र नट, विदुर कुमार साह, धर्मेन्द्र कुमार, नवल किशोर यादव समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

Leave a Comment