BDO की गाड़ी में मारी टक्कर,नशे की हालत में ड्राइवर गिरफ्तार

न्यूज4बिहार/छपरा: बड़ी खबर बिहार के छपरा से आ रही है, जहां ट्रक ने BDO की गाड़ी में टक्कर मार दी है। इस हादसे में उनकी गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि BDO को किसी भी तरह की चोट नहीं पहुंची है। नशे की हालत में ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

घटना मशरक के लखनपुर गोलंबर के पास BDO मोहम्मद आसिफ की गाड़ी में टक्कर मार दी गई है। जिस ट्रक ड्राइवर ने इस घटना को अंजाम दिया, वह नशे में पाया गया। नशे की हालत में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना में BDO की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत ये रही कि बीडीओ मोहम्मद आसिफ को ज्यादा चोट नहीं आई। उन्होंने डॉक्टर से भी दिखाया लेकिन, वे बिलकुल ठीक बताये जा रहे हैं।

हैरानी की बात तो ये है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। इसको प्रभाव में रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। इसके बावजूद ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। मशरक के लखनपुर गोलंबर के पास पहुंचते उसकी संतुलन बिगड़ गई और उसने बीडीओ की गाड़ी में ही टक्कर मार दी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer