न्यूज4बिहार(सारण)मशरक थाना परिसर में शुक्रवार को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का विनष्टीकरण किया गया। मशरक थाना में एक काण्ड में जप्त की गई अंग्रेजी शराब का विनष्टीकरण न्यायालय के आदेश के दंडाधिकारी एवं उत्पाद अधिकारी की मौजूदगी में किया गया। सारण डीएम द्वारा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी उत्पाद अधिकारी अशोक कुमार, मशरक थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा, जमादार प्रमोद कुमार की उपस्थिति में थाना परिसर में ही जप्त शराब को फोड़ कर बहाने के बाद जमींदोज कर दिया गया। उत्पाद अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में मशरक थाना के एक कांड में जब्त किए गए 308 लीटर अंग्रेजी विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया।जो 36 कार्टून हैं। हालांकि आपकों बता दें कि थाना परिसर में अभी भी हजारों लीटर शराब विनष्टीकरण के आदेश का इन्तजार कर रही है।
