न्यूज4बिहार/सारण:दाउदपुर मांझी प्रखंड के बलेसरा पंचायत अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बनियापुर के परिसर में “हिंदी की दशा एवं दिशा ” विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू ने किया। परिचर्चा में विद्यालय के छात्रों सहित अनेक शिक्षकों व अन्य लोगों ने भी भाग लिया। शुभारंभ में विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उदय शंकर गुड्डू ने अपनें संबोधन में कहा कि हिंदी भारत के माथे की बिन्दी है। जिसने जन-जन को जोड़ने व देश मे एकता स्थापित करने का काम किया है। उन्होंनें कहा कि हिंदी भाषा के बल पर हीं महापुरुषों व राष्ट्र कवियों ने लोगों में देशभक्ति का जज्बा भरने का काम किया। आज हिन्दी को एक साजिश के तहत कमजोर करने की कोशिश हो रही है। वर्तमान परिवेश में हिंदी को समृद्ध कर हीं देश को एकता के सूत्र में बांधे रखा जा सकता है। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक रामबाबू राम, वीरेश राय, अरविंद कुमार सिंह के अलावे छात्र-छात्राओं सहित शिक्षा समिति से जुडे सदस्यों एवं दर्जनों की संख्या में अभिभावकों ने हिन्दी भाषा को समृद्ध करने के लिए प्रचार -प्रसार करने की शपथ ली। इस अवसर पर वर्ग पांच की छात्रा पायल कुमारी, आदित्य कुमार, सन्नी कुमार, काजल कुमारी व दिव्या ने काव्य-पाठ कर वाहवाही बटोरी।
