एस एच 90 से एन एच को मिलाने वाली सड़क जर्जर 

न्यूज4बिहार/बनियापुर :भकुरा भीठी से दाढ़ी बाड़ी जाने वाली सड़क जर्जर हालत में हो गई है. जिससे इस सड़क पर चलने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वही एस एच 90 से उतरते ही भकुरा भीठी बाजार में पानी के जलजमाव से स्थानीय जनता बहुत परेशान है। हाई स्कूल प्लस टू स्कूल मिडिल स्कूल मैं जाने वाले छात्र छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।पानी के अंदर गढ़ा हो जाने से कई छात्र छात्रा उसमें गिरकर घायल भी हो चुके हैं जिसके चलते उनको वापस घर जाना पड़ा है . वही छपरा मसरख जाने वाले यात्री भी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इस रोड में जलजमाव के साथ ही सड़क की जर्जर स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। लेकिन बरसों पुरानी बने इस सड़क पर किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं जाना जनता के समझ में नहीं आ रहा है .लोगों ने बताया कि कई गाड़ियां भी इसमें पलट चुकी हैं । डबल इंजन के सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का ससुराल यही है । वे अक्सर अपने ससुराल आते जाते रहते हैं लेकिन इस ओर उनका भी ध्यान नहीं जाना लोगों को पच नहीं रहा है .स्थानीय निवासी निशांत दुबे ,राज नारायण महतो, अखिलेश दुबे, राजीव दुबे ,मुन्ना सिंह ,रत्नेश सिंह, राजेंद्र चौबे ,मंटू कुमार महतो, अजय कुमार ,रंजीत प्रसाद आदि ने बताया कि वे लोग स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इस विषय पर कई बार कई बार बात कर चुके हैं। लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात। इन लोगों ने सरकार से इस सड़क को जल्द बनवाने तथा भकुरा भीठी मोड़ के जलजमाव को दुरुस्त कराने की अभिलंब मांग की है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer