Search
Close this search box.

मुहर्रम को लेकर मढ़ौरा डीएसपी के नेतृत्व में मशरक थाना क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च।

न्यूज4बिहार/सारण :मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व सम्पन्न कराने को लेकर प्रखंड और पुलिस प्रशासन द्वारा गश्त बढ़ा दी गई है।वही इस अवसर पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मंगलवार को मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इसमें पुलिस बल के जवानों के साथ ग्रामीण पुलिस भी शामिल हुई। डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। मोबाइल पर भड़काऊ मैसेज भेजने वाले के खिलाफ साइबर पुलिस एक्टिव है। डीजे संचालक सहित शांति व्यवस्था में बाधक बनने वाले लोगों के खिलाफ धारा 107 की कार्रवाई की गई है। वही फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के थाना परिसर से, महावीर चौंक, देवरिया, बहरौली,बंसोही, सोनौली, मदारपुर, चांद कुदरिया, हरपुरजान,डुमरसन होकर फिर थाना परिसर पहुंची। इस दौरान लोगों से शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। मौके पर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा,दारोगा राजेश रंजन, प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार, अंजली प्रकाश, जमादार बृजनंदन प्रसाद समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer