शिक्षक द्वारा एन एम के साथ किया दुर्व्यवहार।

अमनौर के राजकीय बुनियादी विद्यालय मंदरौली के शिक्षक द्वारा एन एम के साथ किया दुर्व्यवहार,जांच में पहुंचे पदाधिकारी।

जांच में गए अधिकारियों से उलझ गया शिक्षक अमरेंद्र कुमार

सारण जिला में शिक्षक द्वारा शिक्षा के मंदिर में एन एम के साथ दुर्व्यवहार शिक्षा को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया। मामला छपरा के अमनौर प्रखंड के धरहरा खुर्द पंचायत अंतर्गत मंदरौली गांव में स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय का है। अमनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एनएम नीतू कुमारी द्वारा कोरोना का वैक्सिंग एवं टीकाकरण करने के लिए विद्यालय में पहुंची। वहीं प्रभार में रहे शिक्षक से एक रूम में बच्चों को टीकाकरण की बात कही। तब शिक्षक अमरेंद्र कुमार द्वारा महिला एनएम के साथ दुर्व्यवहार किया। जब इस घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को एनएम नीतू कुमारी ने दिया तो, तुरंत जांच में अमनौर प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजूर मनोहर मधु, एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ मिश्रा बुनियादी विद्यालय मंदरौली पहुंचे। पदाधिकारियों ने जब प्रभार में रहे अमरेंद्र कुमार से महिला एनएम के साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर पूछा तो शिक्षक अमरेंद्र कुमार आग बबूला हो गए। और अधिकारियों से ही उलझ गए, वीडियो में भी साफ तौर से दिख रहा है कि शिक्षक को अधिकारी समझा रहे हैं। लेकिन उनका उस पर कोई असर नहीं दिख रहा है। और वह अपने पूरे तेवर में अधिकारियों को खरी खोटी सुना रहा है। जबकि वही कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों के साथ भी उसके द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। इस घटना को लेकर शिक्षा के मंदिर पर एक बड़ा सवाल उठ रहा है। अगर शिक्षक का व्यवहार ऐसा होगा तो यहां के बच्चों का भविष्य क्या होगा। इतने उत्तेजना में शिक्षक का रहना यह कहां तक लाजमी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की एनएम नीतू कुमारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ मिश्रा एवं अमनौर प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजूल मनोहर मधुप वरीय पदाधिकारियों से बात किया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer