Search
Close this search box.

सोनपुर पुलिस ने देसी और पिकअप पर लदे अंग्रेजी शराब को बरामद करते हुए एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार ।

न्यूज4बिहार/सोनपुर :सोनपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के भरपुरा ने छापामारी कर देशी-विदेशी शराब को बरामद करते हुए एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इस बात के जानकारी देते हुए सोनपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि भरपुरा ब्रह्मा स्थान में शुक्रवार के शाम में छपमारी कर पीकअप भान पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को पुलिस ने बरामद कर लिया । मौके पर एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया । पुलिस की गाड़ी के देखते ही धंधेबाज भागने में सफल रहा । थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि कुल 497 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है जिसमें 500ml के 1488 पीस 299 फ्रूटी 180ml पीस बरामद किया गया है सभी अंग्रेजी शराब यूपी निर्मित है वहीं दूसरी ओर भरपुरा देवी स्थान के नजदीक 40 लीटर देसी शराब धंधेबाज के घर के पास गुमटी से बरामद किया गया मौके पर धंधेबाज अजय साहनी उर्फ लंगड़ा पिता स्व विमल सहनी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer