न्यूज4बिहार: सारण जिला के अमनौर प्रखंड अंतर्गत अमनौर थाना में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी नें शुक्रवार को अमनौर थाना परिसर में सभी पुलिस कर्मियों को सड़क सुरक्षा के नियम का पालन करने हेतु शपथ दिलवाये। जिसमे थाना के सभी पुलिस कर्मी, जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी लोग शामिल हुए ।इस संकल्प के माध्यम से दो पहिये वाहन चलाते समय हेलमेट के प्रयोग करने तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करनें का सभी लोगो नें संकल्प लिया। साथ ही रास्ते में अग्निशमक वाहन एवं एम्बुलेंस को पास देकर आगे जाने का संकल्प लिया गया ।
