खैरा थाने में चौकीदार की कराई गई परेड दिए गए कई दिशा निर्देश।

न्यूज4बिहार/सारण: खैरा थाने में रविवार को क्षेत्र के चौकीदारों की परेड करायी गई।थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के दिशानिर्देश पर मौजूद एएसआई रामजतन प्रसाद ने सभी चौकीदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।चौकीदारों को नसीहत देते हुए कहा की सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में शराब तस्करी और आपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाए रखे ऐसा कुछ संदेह होने पर थाने को जरूर सूचना दे।वही उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी प्रकार की लापरवाही की जाती है तो उनपर कार्रवाई की जाएगी साथ ही कहा कि शराब व शराब तस्करी को रोकने में चौकीदार की भूमिका अहम है क्योंकि,गांव स्तर पर उन्हें हर जानकारी रहती है।इसलिए आप सभी सक्रिय हो जाय,अपने-अपने क्षेत्रों में शराब व तस्करी की सूचना हासिल करें,छापामारी कर गिरफ्तारी करावें तभी शराब सहित अन्य अपराधिक मामलों पर अंकुश लग सकती है।इस प्रेड के मौके पर जावेद इकबाल, शत्रुधन प्रसाद यादव,धर्मेद्र कुमार , अमित कुमार,टुन्ना,गीता देवी, बहादुर, अर्जुन मांझी सहित अन्य क्षेत्रों के चौकीदार मौजूद थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer