न्यूज4बिहार/ इसुआपुर : जहरीली शराब पीने से प्रखंड में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई लोग इलाजरत हैं। मरने वालों में डोईला गांव के अमित रंजन उर्फ रूणू लाल, उसी गांव के संजय सिंह तथा बिचेंद्र राय, वहीं महुली गांव के दिनेश ठाकुर, दशरथ महतो तथा प्रेमचंद साह, डीह छपियां गांव के श्रीभगवान सिंह, छपियां विक्रमादित्य सिंह के टोला के तारक नाथ शर्मा, बिनटोली छपियां के नथुनी राम तथा वीरेंद्र राम चहपुरा गांव के विक्की महतो शामिल हैं। वहीं बिनटोली छपिया गांव के ही मुकेश राम तथा परमेश्वर राउत की आंखों की रोशनी कम पड़ गई थी। जिन्हें बेहोशी की हालत में स्थानीय मुखिया पति मिथिलेश राय इलाज के लिए सीएचसी इसुआपुर ले गए। जहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
