अमनौर(सारण) पुलिस ने शराब धंधेवाजो के विभिन्न अड्डो पर छापेमारी कर सौ लीटर देशी शराब के साथ चार धंधेबाजो को दो बाइक के साथ गरफ्तार कर जेल भेज दिया ।शराब माफियाओं के विरुद्ध लगातार हो रही अमनौर पुलिस के छापेमारी से धंधेबाजों में हड़कंप मची हुई है। वही अमनौर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर धरहरा व अमनौर हाता गांव में धंधेबाजों के ठिकाने पर छापेमारी कर सौ लीटर शराब के साथ दो बाइक बरामद किया गया तथा चार धंधेबाजों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।गिरफ्तार धंधेबाजों में अमनौर हाता गांव के अखिलेश मांझी,दरियापुर थाना के कोण्डाग गांव के आमोद कुमार तो वही धरहरा गांव के श्याम सुंदर राम व अमनौर अगुआंन गांव के राकेश नट बताया जाता है।चारो को पुलिस ने शराब तस्करी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छपरा जेल भेज दिया।
