न्यूज4बिहार/मढौरा:माधोपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में कुछ ही साल पहले लगाया गया नलजल का पानी टंकी अचानक सोमवार को धराशाई होकर जमीन पर गिर पड़ा। इस पंचायत के लोगों की शिकायत है कि संबंधित ठेकेदार ने कमीशनखोरी के चक्कर में इतना घटिया किस्म का पानी टंकी यहा लगाया था कि वह कुछ ही महीनों के अंतराल में फट गया और सोमवार को धराशाई होकर जमीन पर गिर पड़ा। पानी टंकी गिरने के बाद से इस वार्ड में नलजल की सप्लाई ठप हो गई है । लोगों का कहना है कि स्थानीय मुखिया और प्रखंड प्रशासन को इसे अविलंब ठीक कराने का प्रयास करना चाहिए ताकि लोगो को पीने का पानी मिल सके। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन घटिया किस्म की पानीटंकी लगाने वाले संबंधित ठेकेदार के ऊपर जरूरी कानूनी करवाई करे ताकि भविष्य में कमीशनखोरी के चक्कर मे घटिया निर्माण करने वाले लोगो को सबक मिल सके।
