Search
Close this search box.

छपरा के मशरक पहुंची राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम।

  • बंद कमरे में घंटों अधिकारियों से हुई पूछताछ।

न्यूज4बिहार/सारण:छपरा में जहरीली शराब से मौत का मामला उच्च स्तरीय जांच तक पहुंच गया है। इसको लेकर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य छपरा सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने घटना से संबंधित जानकारी ली। दरअसल, मंगलवार को दिल्ली से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम से छपरा पहुंची। टीम के सदस्य प्रभावित क्षेत्र मशरक, इसुआपुर , मढ़ौरा में पीड़ित परिवार एवं बीमार लोगों से पूछताछ करेगी। सदर अस्पताल में पहुंचे सदस्य ने लगभग 1 घंटे तक बंद कमरे में अस्पताल के अधिकारियों के साथ पूछताछ किया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलार सिन्हा, उपाधीक्षक डा.एसडी सिंह, मेडिकल ऑफिसर डा. के एम दुबे एवं अकाउंटेंट बंटी रजक पूछताछ के लिए उपाधीक्षक के कमरे में मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि मानवाधिकार आयोग से आये सदस्य ने शराब कांड से जुड़े मामले की जानकारी ली।वहीं, मीडिया से बात करते हुए सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि मानवाधिकार आयोग से आये सदस्य ने शराब कांड से जुड़े मामले की जानकारी ली। शराब कांड में कितने लोगों की मौत हुई है। मरने वालों की उम्र क्या थी।‌ अस्पताल में बीमार आए लोगों का लक्षण क्या था। राष्ट्रीय मानवाधिकार के टीम के सदस्य ने अस्पताल में 13 से लेकर 16 दिसंबर 22 तक तक भर्ती लोगों की भी जानकारी ली। इस दौरान सभी सवालों के जबाब देते हुए जांच में सहयोग किया गया। हालांकि टीम के सदस्य मीडिया से बातचीत करने से इंकार कर दिया।एनएचआरसी टीम घटनास्थल का दौरा कर आयोग को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। बताया जाता है कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम 21 दिसंबर को छपरा में रहकर पूरे मामले की जांच करेगी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के टीम आने की जानकारी अस्पताल प्रशासन को थी जिसको लेकर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से सजग था।

Leave a Comment