न्यूज4बिहार/सारण:अमनौर स्थानीय थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर के विभिन्न गांव में लगभग आधा दर्जन लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है।लोगो का मानना है कि सभी का मौत जहरीली शराब पीने से हुई है।लेकिन अधिकांश परिजनों ने शराब पीने की बात से दूर से ही इनकार करते रहे ।केंद्रीय मानवाधिकार आयोग के दर्जनों सदस्य शराब से मृत परिजनों के घर घर पहुँच किया जांच।टीम के पहुचते ही गांव में दर्जनों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी l जबकि प्रशासन में खलबली मच गई।बुधवार को टीम गांव में पहुँच सभी पीड़ित परिजनों से मिलकर घटना के सम्बंध में विस्तृत जानकारी लिया।पूछ ताछ के दौरान कई पीड़ित परिजनों ने बीमारी से मौत होने की बात कही,जबकि मात्र एक व्यक्ति शराब से मौत होने की बात स्वीकारीl हल्की जांच के सम्बंध में पूछे जाने पर केंद्रीय मानवाधिकार के टीम कुछ भी बात चीत करने से इनकार किया।इस दौरान टीम के साथ डीएसपी सदर ,अमनौर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी,भेल्दी थाना समेत कई गण्यमान्य जनप्रतिनिधि मौजूद दिखे।
