अमनौर(सारण)प्रखण्ड के गोसी अमनौर गांव में शिक्षक संघ व जनप्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित हुई।बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष विकाश कुमार महतो ने किया।इस बैठक में सात जनवरी को सारण स्नातक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया।जिसमे मुख्यतिथि के रूप में एमएलसी प्रो बीरेन्द्र नारायण यादव व जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय शामिल होंगे।इस बैठक में मुख्य रूप से परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव शामिल हुए।इन्हने कहा कि बीरेन्द्र नारायण यादव एक शिक्षाविद नेता है।हमेशा शिक्षकों की हित की बात सोचते है।इन्हने सारण स्नातक क्षेत्र के छतीस वर्ष से गढ़ को बिध्वन्स कर एक नया मुकाम खड़ा किया।हम सभी शिक्षक जनप्रतिनिधि कार्यक्रम के दौरान संकल्पित होंगे कि सारण के अगला एमएलसी फिर बीरेन्द्र नारायण यादव रहे।इसके लिए हम लोग एक एक मतदाताओ को जोड़ने का प्रयास करेंगे ।इस मौके पर पूर्व मुखिया विजय कुमार विद्यार्थी,शिक्षक नेता शैलेन्द्र यादव,प्रभात सिंह, जदयू नेता भानु प्रताप सिंह, विश्वकर्मा शर्मा,पंकज यादव,नरेंद्र शर्मा,बीरेन्द्र यादव,समेत दर्जनों शिक्षक व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
