Search
Close this search box.

महिलाओं व युवतियों के आत्मनिर्भरता को लेकर सिलाई व कढ़ाई केन्द्र का शुभारंभ ।

अमनौर के मकसुदपुर में महिलाओं व युवतियों को आत्मनिर्भर एवं हुनरमंद बनाने को लेकर नि:शुल्क सिलाई व कढ़ाई सेन्टर का शुभारंभ किया गया । रविवार को कोशिश व पुकार बिहार ईकाई के संयोजक संगीता सिंह , समाजसेवी सरिता सिंह व बीभा कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस सिलाई व कढ़ाई केन्द्र के खुलने से ग्रामीणों में काफी खुशी थी । सबसे ज्यादा महिलाएं व युवतियां खुश थी । उन सब का कहना था कि हुनरमंद व सिलाई -कढ़ाई जैसे गुणों को सीखने का मौका मिलेगा और हम सब आत्मनिर्भर बन सकेंगे । इधर संयोजिका श्रीमती संगीता सिंह ने कहा पूरे बिहार सहित सारण जिले के कोने-कोने में महिलाओं को हुनरमंद एवं आत्मनिर्भर बनाना ही हमारा उद्देश्य है। जिससे वे घर में रहकर भी काम कर सकें और अपने परिवार का भरण पोषण आत्मसम्मान के साथ कर सकें।

Leave a Comment