वाहन चेकिंग के दौरान अपाच्ची सवार शराब तस्करों को अमनौर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल ।

अमनौर (सारण)अमनौर पुलिस नें शनिवार को शेखपुरा से वाहन चेकिंग के दौरान अपाच्ची सवार दो व्यक्तियों को पुलिस नें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । अमनौर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी नें बताया की पुलिस को वाहन चेकिंग करते देखकर काले रंग के अपाच्ची पर सवार अपनी गाड़ी घुमाकर भागने लगे।तभी पुलिस को शक हुआ और पुलिस नें उनका पीछा कर पकड़ लिया।पकड़ने के बाद ज़ब पुलिस नें उनकी तलाशी लिया तो अपाच्ची के सीट पर एक उजले रंग का प्लास्टिक का बड़ा बोरा था जिसमे दस दस लीटर के पॉलीथिन में देशी शराब से भरा हुआ आठ पीस पॉकेट से 80 लीटर शराब बरामद हुआ।साथ ही पुलिस नें दोनों व्यक्तियों को गाड़ी सहित गिरफ्तार कर अमनौर थाना लेकर आयी।पकड़े गये दोनों व्यक्तियो की पहचान पटराही कला गाँव निवासी आबिद हुसैन के 22 वर्षीय फिरोज आलम जबकि दूसरा रब्बुद्दीन अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र एमान अंसारी बताये जाते है।वही पुलिस ने परमानंद छपरा गाँव निवासी हरेंद्र राम को 35 लीटर के तीन ज़र्किंग में 105 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर अमनौर थाना लेकर आयी। गिरफ्तार तीनो व्यक्तियों को छपरा जेल भेज दिया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer