Search
Close this search box.

जातिगत जनगणना को लेकर एकदिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न l

अमनौर(सारण)प्रखण्ड के हरि जी उच्च विद्यालय अपहर के सभागार में बिहार जाति आधारित गणना को लेकर सोमवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ।प्रथम दिन 40 प्रगणक व 47 पर्यवेक्षको ने प्रशिक्षण में भाग लिया।प्रशिक्षण की शुरुआत बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने दीप प्रज्वलित कर किया। कड़ाके की ठंड में सभी कर्मी शांत वातावरण में प्रशिक्षण ले रहे थे।बीडीओ ने कहा देश की विकास में जाति जनगणना का काफी महत्व है।चुनाव की भांति इसे भी अभियान के साथ कार्य करनी है। जातीय जनगणना से किसी भी जाति की आर्थिक, सामाजिक और शिक्षा की वास्तविकता का पता चल पाएगा.इस गणना में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी।सात जनवरी से जाति जनगणना की शुरुआत होगी।मकान सूचीकरण के साथ गणना का क्षेत्र निर्धारण गृह संख्या का निर्धारण इसके साथ सक्षिप्त गृह पंजी तैयार किया जाना है।

मालूम हो कि प्रखण्ड में पंचायतों की संख्या- 18 है
कुल वार्ड की संख्या-262 है।उप गणना ब्लॉक की संख्या 228 है।कुल गणना उप गणना ब्लॉक में 490 प्रगणक लगाए गए है।प्रत्येक छः गणना ब्लॉक पर एक पर्यवेक्षक यानी कुल 82 पर्यवेक्षक लगाए गए है।इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा, शिक्षक नेता प्रभात सिंह,बीरेन्द्र राम,तारिक अनवर अंसारी,अरुण मांझी,सतीश राम,पंकज लाठवार,हरेश्वर सिंह,सुबोध मंडल,आलोक सिंह,संजय सिंह,उमेश साह,धर्मेन्द्र चौधरी,सुनील राम,रविन्द्र राय,अजय राय,सुजीत गुप्ता समेत सैकड़ो शिक्षक कर्मी शामिल थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer