निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।

न्यूज4बिहार/अमनौर (सारण)देवन्ति देवी एजुकेशनल एण्ड सोशल ट्रस्ट द्वारा संचालित शिव ज्योति आई होस्पिटल परसा सारण के सौजन्य से भटगाई सरपंच संघ बिहार के प्रदेश महासचिव सुनील कुमार तिवारी के आवास पर निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। निःशुल्क नेत्र जाच डाँ अजीत कुमार, डाँ अंकित कूमार, प्रचारक धर्मेंद्र कुमार संस्थापक शिव कुमार प्रसाद राय के द्वारा किया गया। जिसमें सैकड़ों ग्रामीणो का निशुल्क नेत्र जांच किया गया। डॉ अंकित कुमार ने बताया कि शिव ज्योति आई हॉस्पिटल परसा के माध्यम से मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन, दावा, चश्मा, सुई, खाना -पीना रहना, आने-जाने का व्यवस्था निशुल्क किया जाता है।

मौके पर सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव सुनील कुमार तिवारी,मुखिया ओम प्रकाश राम, शिक्षक संजीव चौबे, मुकेश कुमार तिवारी, डॉ दिलीप सिंह, प्रखंड अघ्यक्ष रविंद्र सिह, पैक्स अध्यक्ष कृष्णा सिंह, सचिव बलराम राम, उपसरपंच डाँ पप्पू यादव ,सुधीर कुमार तिवारी, दिलीप सिह मंटू बाबा, शिक्षक परवेज आलम,बिकाश कुमार ,बीरेंद्र सिह ,साजन कुमार ,उदय श्रीवास्तव, ललन सिंह समिती प्रतिनिधि बिरेन्द्र राम,डाँ चन्द्र रंजन सिह, अरुण सिह, मुना राय, अभिषेक कुमार, उमेश सिह, धमेन्दर सिह,नगीना महतो, मुना चौवै,सरपंच ललन राम समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer