एच आर कॉलेज में छात्रों नें कुलपति का किया पुतला दहन ।

न्यूज4बिहार/अमनौर:स्नातक के फाइनल रिजल्ट घोषित नही होने से एच आर कॉलेज अमनौर के छात्रों ने कुलपति के विरुद्ध छेड़ा आंदोलन।शुक्रवार को आक्रोशित छात्रों ने महाविधालय परिसर में जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया ।छात्रों ने कुलपति के विरुद्ध नारेबाजी भी किया।जिसका नेतृत्व सुरजीत कुमार ने किया।छात्रों का आरोप है कि सत्र 2018-21 के स्नातक पार्ट थ्री का फाइनल परीक्षा हुए तीन माह बीत गया लेकिन अभी तक परिणाम का कोई आता पता तक नही है।विश्व विद्यालय के लापरवाही के कारण उच्च शिक्षा की पठाई बद से बदतर होता जा रहा है।छत्रो की समस्याओं को कोई सुनने वाला नही है।सरकार तो चाहती है कि समय से परिणाम न आये,जिससे छात्र नौकरी की मांग नहीं करेगे।देश मे इसी तरह छात्र बेरोजगारी की मार झेल रहे है।छात्रों ने कहा कि एनएसएस के कार्यक्रम के दौरान कुलपति महोदय ने आश्वासन दिया था कि ससमय परीक्षा का परिणाम घोषित होगा। स्नातक के नामांकन के बाद बीसीए की नामांकन प्रारम्भ होगी तथा जल्द छात्र छात्राओं की पढ़ाई होने लगेगी लेकिन पढ़ाई की बात तो छोड़िए नामांकन तक नही हुआ।कुलपति महोदय से छात्रों ने जल्द से जल्द स्नातक थर्ड पार्ट के परिणाम घोषित करने की मांग किया। वही प्रदर्शन करने वालो में आदित्य रंजन,सिंह,निशांत रंजन सिंह,श्याम कुमार,अंकित कुमार,सूरज कुमार,बिट्टू कुमार,नितेश कुमार, समेत दर्जनों छात्र शामिल थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer