Search
Close this search box.

स्वर्णकरों के लिए गोदरेज कंपनी द्वारा आज एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

आज दिनांक 07 /01/2023 को छपरा छपरा के सोनपटी स्थित दुर्गामंदिर परिसर में गोदरेज कंपनी के द्वारा स्वर्णकार भाइयों के बहुमूल्य संपत्ति एवम ज्वेलरी की सुरक्षा के लिए कार्यसाला का आयोजन किया गया, जिसमें छपरा के स्थानीय डीलर अमरेंद्र कुमार सिंह (रॉयल इंटरप्राइजेज )ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया, कंपनी के तरफ से पटना के रीजनल हेड मिस्टर विजय कुमार ठाकुर क्षेत्रीय ,मैनेजर अमित कुमार एवं गणेश कुमार उपस्थित रहे,कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वर्णकार भाइयों में जागरूकता लाना था ,जिससे आधुनिक उपकरणों जैसे गैस कटर प्रतिरोध सेफ , अलार्म सिस्टम (न्यूट्रॉनिक्स) से गोदरेज प्रोडक्ट बचने के लिए कारगर है इसके अलावा अधुनिक गन पॉइन्ट अटेक से बचाने वाले उपकरण एवम फोगिग डिवाइस के बारे में अवगत कराया गया,उन्हें नकली नोट पकड़ने वाली और गिनती करने वाली मशीन का डेमो दिया गया,गोल्ड टेस्टी मशीन (कैरेटो मीटर )की तुरंत लांच किया गया है उसके बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया, इस कार्यक्रम में स्वर्णकार संघ के सचिव सुजीत कुमार नांची, ने कहा कि गोदरेज कम्पनी के आयोजन सवर्णकर भाइयों के लिये बहुत उपयोगी है ,हम सभी का पूरा बिस्वास गोदरेज सेफ सहित सभी उपकरणों पर है ,सभी उपकरण का डिस्प्ले भी लगाया गया था ,,जिसकी सभी सम्मलित स्वर्णकरो ने सराहना कि और सभी उपकरण रॉयल इंटरप्राइजेज में उपलब्ध है,धन्यवाद ज्ञापन राजेश गोल्ड, जी ने किया ,प्रदीप जयसवाल, के के वैष्णवी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment